Jump to content

अरविंद केजरीवाल

विकिपीडिया से
(अरविन्द केजरीवाल से अनुप्रेषित)
अरविंद केजरीवाल
Arvind Kejriwal
दिल्ली के 7वाँ मुख्यमंत्री
पद पर मौजूद
पदभार लिहल गइल
14 फरवरी 2015
डिप्टीमनीष सिसोदिया
इनसे पहिलेराष्ट्रपति शासन
कार्यकाल
28 दिसंबर 2013 – 14 फरवरी 2014
इनसे पहिलेशीला दीक्षित
इनके बादराष्ट्रपति शासन
दिल्ली बिधान सभा के बिधायक (नई दिल्ली सीट)
पद पर मौजूद
पदभार लिहल गइल
8 दिसंबर 2013
इनसे पहिलेशीला दीक्षित
इनसे पहिलेशीला दीक्षित
निजी जानकारी
जनम (1968-08-16) 16 अगस्त 1968 (उमिर 56)
सिवनी, हरियाणा, भारत
राजनीतिक पार्टीआम आदमी पार्टी
जीवनसाथी
संतान2
निवासनई दिल्ली, भारत
प्रोफेशनकार्यकर्त्ता, राजनीतिज्ञ
प्रसिद्धि2012 भारतीय भ्रष्टाचार-बिरोधी आंदोलन
2011 भारतीय भ्रष्टाचार-बिरोधी आंदोलन
आर॰ टी॰ आइ॰
जन लोकपाल बिल
सम्मानरमन मैग्सेसे पुरस्कार
ऑर्गेनाइजेशन(सभ)परिवर्तन
पब्लिक कॉज रिसर्च फाउंडेशन
वेबसाइटtwitter.com/ArvindKejriwal

अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के प्रमुख हवें आ वर्त्तमान में दिल्ली के मुख्यमंत्री बाड़ें। दिल्ली बिधानसभा चुनाव में ऊ पछिली मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के हरा के चुनल गइलें।अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में रहते है आज कल जैसा उन्होंने कहा के सरकारी सुविधाएं नही लूंगा वैसा उन्होंने पूरा भी किया वो एक शानदार व्यक्तित्व के स्वामी है वो Ed के सामने अपनी कोई भी जानकारी नहीं दे रहे दोषी होने के बाबजूद वो खुद को निर्दोष साबित कर रहे है ताकि वो कभी गलत साबित न होने पाए उन्होंने आम आदमी पार्टी के लिए जितना फंड अपराधियों से इकट्ठा किया वो Ed ने जबरन सीज कर दिया है क्योंकि Ed नहीं चाहती के जिन लोगों से चंदा लिया पार्टी के लिए वो लोग चुनाव न जीत सकें बीजेपी ने पूरा जाल बुना है अरविंद केजरीवाल के लिए ताकि वो चुनाव जीत कर अन्य कोई घोटाला न कर पाए । केजरीवाल जी को कुर्सी का मोह नहीं है इसलिए उन्होंने जेल में अपनी Cm की कुर्सी मंगाई है इतने उच्च विचारों के स्वामी है अरविंद भाई केजरीवाल जी,बीजेपी समझती है,के उनको कुर्सी का मोह है,पर सत्य तो यह है के अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा नही देना ताकि जिन से केजरीवाल जी ने पार्टी फंड लिया है उनके लिए काम कर सकें। केजरीवाल जी एक मेहनती व्यक्ति है उनको जेल मैं कोई काम नहीं दिया जा रहा तो इससे दुखी होकर उन्होंने जेल में टेलीविजन की डिमांड की है ताकि वो फिल्में देख कर अपना मन बहला सकें। हम सभी को अरविंद भाई केजरीवाल जी से सीखना चाहिए । अरविंद भाई केजरीवाल जी देश के महान नेता के रूप में देखे जा रहे है। सारा देश उनके लिए समर्पण का भाव रख रहा है। दिनांक 1अप्रैल 2024 से देश के लोग 300 रु मात्र दिहाड़ी पर दिल्ली में केंद्र सरकार और ed के खिलाफ बढ़ चढ़ कर धरना प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे है। कई लोग धरने की दिहाड़ी को लेकर भी आम आदमी पार्टी को दोष दे रहे है के पैसे देकर बुलाई भीड़ है पर लोग यह क्यों नहीं समझते जनता पर महंगाई का बोझ है बिना दिहाड़ी के क्यों अपना काम छोड़ कर देश के लिए आंदोलन करने लगे कार्यकर्ता को उचित दिहाड़ी धरने के दौरान देने की प्रथा भी अरविंद भाई केजरीवाल जी ने ही प्रारंभ की। ताकि कार्यकर्ता भाई का कोई नुकसान न हो ।

इहो देखल जाय

[संपादन करीं]

बाहरी कड़ी

[संपादन करीं]

]